पुरवा जलप्रपात
पुरवा जलप्रपात रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बीड़ा सेमरिया मार्ग के किनारे टमस नदी पर स्थित है, जो वन मंडल रीवा अंतर्गत वन परिक्षेत्र सिरमौर के संरक्षित वन कक्ष क्रमांक पी-112 में स्थित है। इस प्रपात की ऊंचाई लगभग 70 मीटर है। झरने के आसपास चारों तरफ की हरियाली बहुत ही आकर्षक लगती है। लगभग 200 मीटर की दूरी पर टमस नदी के किनारे बसामन मामा पवित्र दर्शनीय स्थल स्थित है।