क्योटी जलप्रपात
क्योटी जलप्रपात रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 37 किमी तथा सिरमौर तहसील मुख्यालय से 9 किलोमीटर की दूरी पर टमस की सहायक महाना नदी पर स्थित है। यह भारत का 24वां सबसे ऊंचा झरना है और वास्तव में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह जलप्रपात वनमंडल रीवा अंतर्गत वन परिक्षेत्र सिरमौर के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 88 में स्थित है। इस जलप्रपात के समीप लगभग 1500 ईसवी में राजा परमल देव के द्वारा निर्मित क्योटी की ऐतिहासिक गढ़ी स्थित है जिसमें भव्य प्रवेश द्वार तथा खूबसूरत नक्काशी की गई है।