रीवा. जिले का सिरमौर क्षेत्र प्राकृतिक रूप से काफी खूबसूरत है। यहां के वॉटरफॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन वॉटरफॉल के बारे में जिसने भी सुना और जाना तो फिर वह इनका एक बार दीदार करने जरूर पहुंचा और एक बार दीदार कर लिया तो फिर बार – बार मन इन वॉटरफॉल एवं वादियों को दीदार करने को करेगा।
यहां की सुंदरता देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे प्रकृति ने इन वॉटरफॉल को फुर्सत से संवारा है। यही वजह है कि प्रत्येक माह करीब 2500 से 3000 हजार पर्यटक यहां पहुंच रहे। पावन घिनौची धाम पियावन जिले में पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा बनता जा रहा है। यहां प्रकृति की हरियाली एवं वॉटरफॉल खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। वॉटरफॉल की कलकल ध्वनि पर्यटकों का मन मोह लेती है।