बहुती जलप्रपात
बहुती जलप्रपात रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 75 किमी तथा नईगढी तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर बहुती गांव में ओड्डा नदी पर स्थित है। बहुती जलप्रपात मध्य प्रदेश का सबसे ऊँचा जलप्रपात है, इस जलप्रपात की ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है। यह जलप्रपात वनमंडल रीवा अंतर्गत वन परिक्षेत्र मऊगंज के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 311 में स्थित है, यह वन कक्ष वन विकास निगम को हस्तांरित है।