वन विभाग रीवा की कुछ प्रमुख उपलब्धियां
वन विभाग रीवा की कुछ प्रमुख उपलब्धियां
मध्य प्रदेश में पहली बार रीवा में हुई ड्रोन से एरियल सीडिंग
दिनांक 28/07/24 को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष में रीवा वन विभाग द्वारा प्रयोगात्मक तौर पर ड्रोन से हवाई सीडिंग (Aerial Seeding) करवाई गई।
ड्रोन से हवाई सीडिंग का कार्य गंगेव जनपद के हिनौती ग्राम में गौधाम के निकट वनक्षेत्र में, एवं रायपुर करचुलियान जनपद में स्थित भलुआ पहाड़ी पर कराया गया।
श्री राजेंद्र शुक्ला, माननीय उपमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन ने हिनौती ग्राम के गौवंश विहार के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग को नजदीकी वनक्षेत्र में चारागाह विकास कार्य हेतु निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में वन विभाग ने इस क्षेत्र में प्रयोगात्मक तौर पर घास एवं अन्य प्रजातियों के बीजों का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया है।
रायपुर करचुलियान की भलुआ पहाड़ी पर सीडिंग कार्य जिला प्रशासन के सुझाव अनुसार कराया गया है।
ड्रोन द्वारा एरियल सीडिंग से दुर्गम क्षेत्रों में भी तेज़ी से बीजारोपण कार्य किया जा सकता है।
ड्रोन एरियल सीडिंग क्षेत्र में बीज अंकुरण की स्थिति